कटिहार. लालकोठी स्थित सूर्यदेव विधि महाविद्यालय में एक बार फिर से जिले व जिले के बाहर के छात्रों व छात्राओं की विधि की पढ़ाई हो सकेगी. ऐसा इसलिए कि तीन मंजिला भवन में नये सत्र से विधि की पढ़ाई को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां तक कि विवि से संबद्धता व मानकों की जांच को लेकर नौ सदस्यीय टीम का गठन विवि कुलपति डॉ आरएन यादव द्वारा किया गया है. जारी पत्र के 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन विवि को जमा करने का आदेश दिया गया है. सूर्यदेव लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो विनोद कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. विधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शासी निकाय के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, सचिव डॉ विनोद कुमार ओझा, विवि प्रतिनिधि मदन झा के मार्गदर्शन से मान्यता को प्राप्त होने वाले सभी कायों को पूरा करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीयू के कुलपति डॉ आरएन यादव के आदेश पर नौ सदस्यीय टीम जांच एवं विवि से सम्बद्धता प्राप्त करने को लेकर गठित की गयी है., अगले दो-चार दिनों में कभी विवि से टीम जांच के लिए आ सकती है. इस तरह अब नये सत्र की पढ़ाई की संभावना प्रबल होती दिख रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व बार काउंसिल द्वारा की गयी आपत्ति के आलोक में पटना हाईकोर्ट में दाखिल पीआईएल 3636 के आलोक में सूर्यदेव विधि महाविद्यालय अपनी सारी पात्रता को पूरा कर पटना हाईकोर्ट में मान्यता के लिए अपना आवेदन दाखिल कर चुका है. जिसकी अंतिम सुनवाई 26 को निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि विधि महाविद्यालय में तीन मंजिला भवन का निर्माण कर सारी सुविधाओं से लैश कर दिया गया है. जिसमें कार्यालय, विजिटर्स रूम, प्राचार्य कक्ष, दो शौचालय, तीन हॉल, एक मुट कोर्ट, ई लाइब्रेरी में तीस कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया. एक लीगल एड क्लीनिक, दो स्टोर रूम ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है. प्रथम तल पर आठ वर्ग कक्ष एवं एक गर्ल्स कॉमनरूम के साथ शौचालय व एक शिक्षक सदन, द्वितीय तल पर आठ वर्गकक्ष, एक गर्ल्स कॉमन रूम के साथ शौचालय, दो अन्य शौचालय और एक मुट कोर्ट का नव निर्माण किया गया है. इसकी सारी जानकारी पटना हाईकोर्ट को भी दिया गया है. बार काउंसिल से पुन: मान्यता प्राप्त करने की सुनवाई 26 जुलाई को तय किया गया है.
विवि से इनके रूप में किया गया टीम का गठन
पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य, पूर्णिया विवि के डीन फैकेल्टी लॉ, डीन फैक्ल्टी साइंस, डीन फैकेल्टी हय्मनेटिव, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, कोडिनेटर ऑफ कॉलेज डेवलपमेंट कॉसिंल, सीसीडीसी, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज, कला और वाणिज्य, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज विज्ञान और असिस्टेंट रजिस्टार लीगल को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है