डॉ पवन कुमार झा के प्रभारी कुलपति बनने से विवि व महाविद्यालयों में विकास कार्य में आयेगी गति
डीएस कॉलेज के दस शिक्षक व कर्मियों ने झूंड बनाकर पूर्णिया पहुंच दी बधाई
कटिहार. पूर्णिया विवि के प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार झा को कुलपति पीयू का प्रभार मिलने के बाद से बधाई देने वालों का कतार सा लग गया है. अब तक बधाई देने का सिलसिला जारी ही है. इसी क्रम में मंगलवार को डीएस कॉलेज के 10 शिक्षक व कर्मचारियों की टीम पूर्णिया पहुंचकर बुके देकर सम्मानित किया. डीएस कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ वीणा रानी ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य के नेतृत्व में विभिन्न विभागाें के शिक्षक, कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देने पूर्णिया गये थे. उन्होंने बताया कि डॉ पवन कुमार झा के प्रभारी कुलपति बनने के बाद विवि व महाविद्यालयों में विकास कार्य में गति आयेगी. डीएस कॉलेज के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह पुस्तकाध्यक्ष शंभू कुमार यादव, प्रकाश सिंह, अभाविप के प्रदेश एसडब्लूसी मेम्बर विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव समेत अन्य ने बताया कि कटिहार जिले वासियों को पीयू का कुलपति प्रभार सौंपे जाने के बाद कई तरह की इच्छाएं प्रबल हुई है. इससे छात्र-छात्राओं समेत कई तरह के एकेडमिक कार्य में गति आयेगी. इधर एसडी लॉ कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य विनोद कुमार, सहायक प्राध्यापक कुंदन पोद्दार ने डॉ झा को कुलपति का प्रभार मिलने के बाद हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है. उनलोगों ने एसडी लॉ कॉलेज की मान्यता में उनकी महत्ती भूमिका का लाभ मिलेगा ऐसा इच्छा जाहिर किया है. उम्मीद भरी नजरों से देख रहे कई कई शिक्षक व कर्मी डीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ पवन कुमार झा को पीयू कुलपति का प्रभार मिलने के बाद जिले वासियों में खुशी का माहौल है. खासकर वैसे शिक्षक व कर्मचारी जिनके ऊपर कई मामले लंबित हैं. वे लोग उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. मालूम हो कि कई शिक्षकों का सेवानिवृति का लाभ, कई कर्मचारियों का ऐरियर भुगतान का मामला महीनों से लंबित है. ऐसा कई शिक्षकों, कर्मचारियों समेत अभाविप के प्रदेश एसडब्ल्यूसी मेंम्बर विनय कुमार सिंह का भी कहना है. उनकी माने तो डीएस कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक व कर्मचारी के ऊपर कई तरह के मामले चल रहे हैं. कई के मामले में कोर्ट में है. कयास लगाया जा रहा है पीयू प्रतिकुलपति डॉ पवन कुमार झा को पीयू कुलपति का प्रभार मिलने के बाद उनलोगों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है