बारसोई में मधुमक्खी का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक लोगों घायल
बारसोई में मधुमक्खी का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक लोगों घायल
बारसोई प्रखंड कार्यालय के सामने शनिवार को मधुमक्खियों ने दो दर्जन से अधिक लोगों को डस लिया. सभी लोगों की स्थिति गंभीर हो गयी. अनुमंडल अस्पताल बारसोई ले जाया गया. उनका प्राथमिक उपचार किया गया. मधुमक्खियों ने तीन पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया. प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने एक वृक्ष पर मधुमक्खी का छाता लगा हुआ है. उसमें दो बाज जाकर मधुमक्खी का रस पी रहे थे. जिससे बौखलाए मधुमक्खियों ने उधर से गुजर रहे लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू किया और देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक लोग मधुमक्खी के डंक के शिकार हो गये. उधर दास ग्राम पंचायत से भी आधा दर्जन लोग मधुमक्खी के डंक का शिकार होकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जिनका भी प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है