अज्ञात वाहन की टक्कर से बेलोरो सवार पांच घायल
अज्ञात वाहन की टक्कर से बेलोरो सवार पांच घायल
कुरसेला एनएच 31 के कबीर मठ के समीप रविवार देर रात बेलोरो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. टक्कर से बेलोरो सवार महिला- पुरुष सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. दुर्घटना के घायलों में सविता हांसदा 35, उपनमय मुर्मू 55, लाल किस्कू, मंजू मुरमुर पूर्णिया जिला के नगर देवीनगर का निवासी बताया गया है. घायलों में कुछ को जख्म हुआ था और कई चोटिल हुए थे. बताया गया कि बेलोरो सवार पूर्णिया से मरीज को लेकर झाड़ फूंक कराने झारखंड के किसी स्थान पर जा रहे थे. कुरसेला कबीर मठ के समीप अज्ञात वाहन से बेलोरो की टक्कर हो गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बेलोरो को जब्त कर लिया है. टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के संबंध में पुलिस पता करने में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है