कटिहार जिला अंतर्गत सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को गर्भवती, धात्री एवं छह माह से तीन वर्ष के बच्चों व किशोरियों को टीएचआर (पोषाहार) का वितरण किया गया. आईसीडीएस के पोषण के जिला समन्वयक अनमोल कुमार गुप्ता ने बताया कि धात्री, गर्भवती व कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार दिया जाता है. जिससे उसकी स्वास्थ्य बेहतर हो सके है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है