नुक्कड़ नाटक के जरिए उपभोक्ताओं को बताये गये स्मार्ट मीटर के फायदे
बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक
बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए गेड़ाबाड़ी बाजार में लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. सोमवार को गेड़ाबाड़ी बाजार में प्रोजेक्ट के अभिषेक कुमार सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज निशांत सिंह के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को अपने घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही नुक्कड़ नाटक कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तार से बताया गया. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उनके मन में उठने वाली तमाम शंकाओं का समाधान किया गया. उन्हें समझाया गया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है. नाटक के जरिए उपभोक्ताओं को बताया गया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में आसान है. घर बैठे बिजली बिल जमा करने की तरकीब भी समझायी गयी. बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली आफिस का चक्कर लगाना अब जरूरी नहीं है. उपभोक्ताओं को बताया कि किस तरह से घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में प्रतिदिन के हिसाब से बिजली खपत को भी देख सकते हैं. इसके अनुसार उपभोक्ता बिजली खपत को नियंत्रित करने की योजना बना सकते हैं. डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज निशांत सिंह ने भी नुक्कड़ नाटक के दौरान स्मार्ट मीटर लगाने के फायदे को बताते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना हर बिजली उपभोक्ता के लिए अनिवार्य है. यदि बिजली उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा रहेगा तो वह बिलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे और उनका कनेक्शन अवैध कर दिया जायेगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में भ्रांतियां नहीं हो. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक का आयोजन गेड़ाबाड़ी के साथ-साथ पोठिया बाजार, फलका बाजार, कुरसेला में भी आयोजन किया गया. अवसर पर नीतीश कुमार, सिकंदर वक्फ, मुकुंद झा, कुलदीप सिंह, रिजवान, राजीव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है