प्रतिनिधि, आबादपुर राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शैक्षणिक माहौल में किया गया. अध्यक्षाता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ इकबाल हुसैन ने की. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर तथा नियमित रूप से विद्यालय भेजने की बात कही. बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही. प्रधानाध्यापक ने कहा कि यदि विद्यार्थियों की उपस्तिथि 75 प्रतिशत से कम हो जाती है तो फिर वें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभदायक योजनाओं से वंचित रह जायेगे. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटियों का विवाह कम उम्र में कतई नहीं करें. उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दें ताकि वें भी अपने सपनों को साकार कर सकें तथा समाज में बेहतर मुकाम हासिल कर सकें. इस दौरान शिक्षक राकेश रंजन, तस्लीमुद्दीन, मुस्ताक आलम, अशरफ कौशर, शैलेश यादव, प्रतिभा महतो, अमर कुमार, अभिषेक सिंह, पप्पू यादव, तस्कीन अंसारी, गीता सिन्हा, विजय चौधरी, प्रेमनाथ पासवान, प्रियंका कुमारी, फरहा नाज, चंद्र प्रकाश यादव, मोनिका कुमारी, रविरंजन कुमार, दिलीप मंडल, कुमारी अर्चना, शिखा कुमारी, आरिफ इकबाल, नजीर अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है