14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बेथेल मिशन व कैथोलिक चर्च सजधज कर तैयार, कल प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग

शहर के बेथेल मिशन व कैथोलिक चर्च सजधज कर तैयार, कल प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग

प्रतिनिधि, कटिहार क्रिसमस को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर है. ईसा मसीह के जन्म उत्सव को लेकर शहर के सहायक पाड़ा स्थित कैथोलिक चर्च तथा बेथेल मिशन चर्च में सारी तैयारियां अंतिम चरण में है. दोनों ही चर्च को रंग-रोगन कर रंग बिरंगी लाइटों से पूरी तरह से सजाया संवारा गया है. जो रात के समय में बेहद एक खूबसूरत दिखायी पड़ेगा. बुधवार को क्रिसमस मनाया जायेगा. दोनों ही चर्च में बड़े ही उत्साह के साथ प्रभु यीशु का जन्म उत्सव मनाते हुए कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. जिसको लेकर दोनों ही चर्च में सारी तैयारियां जोरों पर है. क्रिसमस के दिन बेथेल मिशन चर्च में सुबह 10:00 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. जबकि कैथोलिक चर्च में सुबह 9 बजे हिंदी में प्रार्थना सभा होंगा. सुबह पांच बजे संथाली भाषा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में ईसाई धर्मवलम्बी यीशु प्रेमी प्रार्थना सभा में सम्मिलित होंगे. प्रार्थना सभा के बाद चर्च के फादर और अन्य स्थानों से आये हुए फादर के द्वारा प्रभु यीशु के जीवन काल पर प्रकाश डालेंगे. क्रिसमस से एक दिन पूर्व मंगलवार को कैथोलिक चर्च में रात मीशा पूजा का आयोजन होगा. मीसा पूजा कर प्रभु यीशु के जन्म को लेकर प्रार्थना की जायेगी और प्रभु यीशु से सभी के सुख समृद्धि जीवन में बना रहे. इनकी कामना करेंगे. मिशा पूजा में कैथोलिक चर्च के फादर और चर्च के हॉस्टल बच्चे शामिल होंगे. साथ ही अन्य जिला से चर्च के प्रशासनिक अधिकारी मीसा पूजा में सम्मिलित होंगे. बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मीसा पूजा को संपन्न किया जायेगा. दूसरी तरफ कैथोलिक चर्च में हॉस्टल के बच्चों के द्वारा प्रभु यीशु के जन्म स्थल मचरी को बनाया गया है. जहां प्रभु यीशु एक गौशाला में जन्म लेंगे. बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म स्थल को अपने कलाकारी के द्वारा प्रदर्शित किये हुए हैं. चर्च में पहुंचने वाले लोगों के लिए जो आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. इधर बेथेल मिशन चर्च में भी प्रभु यीशु के जन्मत्सव को लेकर सारी तैयारियां चल रही है. सुबह 10:00 बजे चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही शाम के समय चर्च में यीशु प्रेमी कैंडल जलाकर प्रार्थना करेंगे. प्रभु यीशु के जन्म उत्सव को लेकर दोनों ही चर्च को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. कैथोलिक चर्च के फादर जेवियर ने बताया कि मंगलवार को मिशा पूजा होने के बाद रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जहां बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. सुबह पांच बजे संथाली भाषा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. सुबह 9 बजे हिंदी भाषा में प्रार्थना किया जायेगा. फादर ने बताया कि चर्च में सुबह 11 बजे से रात के 9:00 बजे तक प्रभु यीशु प्रेमी कैंडल जलाकर प्रार्थना कर सकते है. रात के 9:30 बजे तक यीशु प्रेमियों के लिए चर्च खुला रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें