भंगहा- कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार जख्मी
भंगहा- कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार जख्मी
– बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर फलका पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा को-ऑपरेटिव गोदाम के पास एसएच-77 पर रविवार सुबह 10 बजे कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में समेली प्रखंड के खैरा निवासी राजेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी है. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका पहुंचाया. चिकित्सकों ने जख्मी की स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. खैरा समेली निवासी राजेश बाइक से पोठिया की ओर जा रहे थे. कार चालक तेज रफ्तार से फलका की ओर आ रहे थे. इसी बीच भंगहा को-ऑपरेटिव गोदाम के पास अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गयी. टककर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने बताया की घायल की हालत काफी नाजुक है. उनका इलाज पूर्णिया निजी अस्पताल में चल रहा है. जख्मी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने दोनों वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है