कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की आराधना को लेकर उत्साह का माहौल अभी भी बना हुआ है. हालांकि अधिकांश पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिरों में विजया दशमी के दिन यानी शनिवार को को हवन आदि अनुष्ठान पूरा कर लिया गया है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ पंडालों की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी किया गया है. जबकि अधिकांश स्थानों पर सोमवार की देर शाम तक मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा. इस बीच शुक्रवार को महानवमी व शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिला. शहरी क्षेत्र में तो श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की प्रशासन की ओर से किये गये यातायात व्यवस्था धरी की धरी रह गयी. घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ा. मंदिर व पूजा पंडालों में भी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं को काफी देर तक कतारों में खड़ा होना पड़ा.
मेला व सांस्कृतिक गतिविधियों का उठाया आनंद
शहर के बड़ी दुर्गा स्थान व डेहरिया एलडब्लूसी क्लब में लगे मेला व पूजा पंडालों में महानवमी के दिन शुक्रवार व विजया दशमी के दिन शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों व सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में लगने वाले मेला तथा सांस्कृतिक गतिविधियां का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. बड़ी संख्या में लोगों ने मेला में छोटे-बड़े दुकान लगाये थे. साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की गयी. आयोजकों की ओर से एकादशी यानी रविवार को भी मेला लगाया गया तथा रात्रि में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गयी.पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया. महानवमी व विजया दशमी को मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सौरिया, डंडखोरा में भक्तों ने मां अम्बे का दर्शन व पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने को लेकर मन्नतें मांगी. नवरात्रि से लेकर दशमी तक पूरे दस दिनों तक क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा. दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद देखा गया. सांसद तारिक अनवर, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने दुर्गा मंदिर व पूजा पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन किये.दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में पहुंचकर सांसद ने की अमन चैन व समृद्धि की कामना
कटिहार. पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर दुर्गा पूजा के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा का दर्शन किया. सांसद श्री अनवर जिले के डंडखोरा, सौरिया, सोनैली, सागरथ, चांदपुर, सपनी, हसनगंज, हफला, मनिहारी, मनसाही सहित कटिहार शहर के पूजा पंडाल एवं माता रानी के मंदिर में जाकर मत्था टेका. सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास, अमन एवं शांति के लिए माता रानी से प्रार्थना की. मौके कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पार्टी नेता दिलीप विश्वास, संजय सिंह, शंकर सिंह, पंकज तमाखूवाला, प्रह्लाद गुप्ता, प्रो विजय शर्मा, रिंकू मिश्रा, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, निखिल सिंह, रियाज, आनंद सिंह, इम्तियाजुल शामिल थे.
श्रद्धालुओं के लिए स्काउट-गाइड ने लगाया सेवा शिविर
कटिहार. बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड जिला कटिहार की ओर से शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ की नियंत्रित करने व जरूरी सहयोग देने के लिए सेवा शिविर लगाया गया है. भारत स्काउट गाइड से जुड़े वॉलंटियर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के कोई दिक्कत न हो. इस पर पूरा ध्यान दिया गया. भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव संजय कुमार के निर्देश पर संगठन की ओर से तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है. इस सेवा शिविर को सफल बनाने में कटिहार जिला के समस्त स्काउट दल, गाइड कंपनी, रोवर, रेंजर एवं विद्यालयों के बच्चे शामिल है. इस सेवा शिविर में शिविर निदेशक काशी प्रसाद चौहान, शिविर संरक्षक संजय कुमार सिंह, शिविर प्रभारी राम बाबू, प्रियंका कुमारी, रोहित कुमार को बनाया गया. इस सेवा शिविर को सफल बनाने में आशीष रंजन, राजेश वर्मा, विजय शर्मा, ललन कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, अजय महतो, अजय ठाकुर, राहुल, रीना कुमारी, निशा सिंह, आदि स्काउट व गाइड जुटे हुए है.
मां दुर्गा को नम आखों से दी विदाई
अमदाबाद. प्रखंड में पुलिस व प्रशासन के चाक चौबंद विधि व्यवस्था के बीच गाजे-बाजे के साथ नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रखंड में कुल 13 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. रविवार को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में अमदाबाद मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर पंचायत के छोटा रघुनाथपुर, रानी बागान, बड़ा रघुनाथपुर, पालटोला, बाखरगंज एवं किशनपुर, बैरिया, इंग्लिश डकार, रतन टोला, बदन टोला इत्यादि गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का भी विभिन्न गांव में गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा भ्रमण कराई गयी. प्रतिमा भ्रमण के दौरान मनिहारी सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल, थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, सीओ स्नेहा कुमारी, बीडीओ दुर्गेश कुमार, आरोप अनुपम कुमार, पुअनि उमेश कुमार सिंह, पीएसआई वीणा कुमारी, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक स्वर्णकार सचिव संदीप कुमार मंडल एवं शुभम शाह प्रेम कुमार चंदन कुमार रजक सहित सिलोस श्रद्धालु संबंधित प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है