20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों के साथ मां सरस्वती को दी विदाई

नम आंखों के साथ मां सरस्वती को दी विदाई

कटिहार पूरे जिला में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद मां सरस्वती के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया. सभी शिक्षण संस्थान, घर पर मां सरस्वती की पूजा करने वाले श्रद्धालु तथा सभी क्लबों ने बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया. हालांकि मंगलवार के दिन कुछ स्थानों पर ही प्रतिमा विसर्जित की गयी थी. श्रद्धालुओं ने विसर्जन के दौरान शहर में विसर्जन जुलूस भी निकाला.नाचते गाते, अबीर गुलाल उड़ाते मां सरस्वती को अंतिम विदाई दी. महिला, पुरुष और बच्चे सभी इस विसर्जन जुलूस में शामिल हुए. नाचते गाते सभी मां सरस्वती का जयकारा लगाते हुए अंतिम विदाई दी. कही डीजे के धुन में श्रद्धालु नाचते गाते मां सरस्वती की प्रतिमा को पूरे शहर भर में भ्रमण कराया, तो कहीं बड़ी सादगी के साथ प्रतिमा के विसर्जन के लिए जुलूस निकाले गये. अबीर गुलाल उड़ाते और सड़कों पर चल रहे लोगों को अबीर का तिलक लगाते हुए श्रद्धालु अपनी श्रद्धा भाव प्रकट कर रहे थे. विसर्जन जुलूस में चौक चौराहा पर आतिशबाजी भी की गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विसर्जन के दौरान चौक चौराहों पर सुरक्षा बल की भी तैनाती रही. कई पुलिस जवान शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा को विसर्जन कराने के लिए जुलूस के आगे भी चल रहे थे. शहर के तिनगछिया पोखर, कोशी नदी, कारी कोशी में मां सरस्वती की प्रतिमा को श्रद्धालु विसर्जित कर नम आंखों से विदाई दी. विसर्जन जुलूस को देखने के लिए लोग घर से भी बाहर निकल कर मां सरस्वती से हाथ जोड़कर अपनी कृपा बनाये रखने का आशीष मांगा. विसर्जन का कार्यक्रम दोपहर से ही शुरू हो गया. शाम होते ही शहर में विसर्जन करने वालों की कतार लग गयी. रात के लगभग आठ से 9 बजे तक सारी प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया. सरस्वती पूजा समापन कर आस्था, भक्तिभाव से दी विदाई कुरसेला सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालु डीजे के धुन पर नाचते गाते, झुमते नदियों में विसर्जन किया. प्रखंड क्षेत्र के मधेली गांव के वार्ड 10 में नब्बे घंटे का अष्टजाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. संकीर्तन में नेपाल के महिला मंडलियों ने भाग लिया. हरिनाम धुन से गांव के आसपास का वातावरण भक्ति भाव से ओत प्रोत बना हुआ था. अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन मां सरस्वती युवक नाट्य कला परिषद के आयोजकत्व में किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत कुमार राणा, अजय महलदार, संतोष महलदार, टिंकू महलदार, सिंकू सिन्हा, कुमूद कुमार, वकील महलदार, राकेश मंडल ने योगदान निभाया. इसी तरह मधेली गांव के सिंघिया धार स्थित सरस्वती मंदिर का चार दिवसीय पूजनोत्सव का बुधवार को समापन हो गया. माता के जयकारा के बीच श्रद्धालु महिला, पुरुषों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बसंत के आगमन का एहसास कराया. मौके पर भाजपा किसान प्रदेश प्रकोष्ठ के दिनेश्वर मंडल, मिलन मंडल, विक्रम सिंह, ग्रामीण युगेश्वर मंडल, करण कुमार मंडल, रोहित कुमार मंडल, विलास मंडल, कृष्ण कुमार, बसंत मंडल आदि ने सरस्वती पूजा के समापन में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें