14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में आपसी विवाद में फायरिंग, गोली लगने से युवक घायल

Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले में आपसी विवाद में गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने नारायणपुर गोपी चक निवासी बुल्ला पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.

Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले में आपसी विवाद में गोली चली, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने नारायणपुर गोपी चक निवासी बुल्ला पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. यह घटना जिले में  मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में घटित हुआ है.

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया

कटिहार जिले में  मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में आपसी विवाद में कई राउंड गोली चलायी गयी. आपसी विवाद में गोली चलाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों का कहां है की पुरानी दुश्मनी के वजह से ऐसा हुआ है. परिजनों का कहना है कि ऐसा पहले भी हो चुका है लेकिन किसी को नुक़सान नहीं हुआ था. घटना के बाद घायल शख्स को स्थानीय लोगों की मदद से मनिहारी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Also read: बेगुसराय में हथियार के दम पर CSP संचालक से 2.59 लाख की लूट, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गयी

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नारायणपुर गोपी चक निवासी बुल्ला पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गयी है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें