कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Bihar Crime News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के निकट बैगना रेलवे फाटक पार पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार की शाम प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Abhinandan Pandey | July 22, 2024 6:26 PM

Bihar Crime News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के निकट बैगना रेलवे फाटक पार पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने रविवार की शाम प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बाइक से कामत जा रहे थे मनीष

जानकारी के अनुसार, देर शाम प्रॉपर्टी डीलर मनीष ठाकुर अपने आवास दुर्गास्थान से कामत बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम मे फोरलेन के नीचे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली मनीष के सिर पर लग गई और दूसरी गोली जाकर पीठ पर लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक से गिर गए.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

इधर, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फोरलेन के रास्ते भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से घायल मनीष ठाकुर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ 1 अभिजीत कुमार सिंह दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पूछताछ कर जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: मोकामा में मिट्टी की ढेर से टकराई बीडीओ की कार, पति-पत्नी और दो बच्चे घायल…इलाज जारी

पुलिस ने क्या कहा ?

बता दें की घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है. घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किए गए है. उन्होंने कहा कि मनीष ठाकुर पर पूर्व से ही आपराधिक मामला दर्ज है. वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. संभवतः यही वजह उसकी हत्या की रही होगी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस थाना क्षेत्र के सभी जगहों पर नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

घटना के बाद अस्पताल में जुटी भीड़

घटना की जानकारी शहर में फैलते ही लोग कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने लगे. उनके परिजन, पहचान वाले तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सभी घटना की निंदा कर रहे थे तथा हत्या की वजह को लेकर कयास लगाने में लगे थे.

शिवमय हुआ सुलतानगंज, श्रावणी मेले का आज होगा विधिवत उद्घाटन, देखिए गंगा घाट का वीडियो…

Next Article

Exit mobile version