बारसोई में बिहार दस्तावेज नवीन संघ की हुई बैठक, काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
बारसोई में बिहार दस्तावेज नवीन संघ की हुई बैठक, काला बिल्ला लगाकर किया कार्य
– निबंधन विभाग के पेपरलेस प्रक्रिया में दस्तावेज लेखकों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग प्रतिनिधि, बारसोई बिहार दस्तावेज नवीस संघ बारसोई शाखा की ओर से शुक्रवार को अवर निबंधन कार्यालय बारसोई के प्रांगण में बैठक की गयी तथा सरकार द्वारा निबंधन विभाग के पेपरलेस प्रक्रिया में दस्तावेज लेखकों की सहभागिता निर्धारित न करने के विरोध में काला बिल्ला लगाकर सभी ने कार्य किया. दस्तावेज लेखकों का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष इफ्तिखार आलम ने कहा कि सरकार के द्वारा भूमि निबंधन में अब तक दस्तावेज लेखक द्वारा भूमि का दस्तावेज लिखा जा रहा था. पर अब नई प्रक्रिया पेपरलेस प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में दस्तावेज लेखकों की सहभागिता सुनिश्चित नहीं की गई है. जिससे सभी दस्तावेज लेखकों में असंतोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि इससे दस्तावेज लेखकों के जीविकोपार्जन का संबंध है. इसलिए सरकार दस्तावेज लेखकों की भूमिका स्पष्ट करें और पेपरलेस प्रक्रिया में भी सहभागिता निश्चित करें. ताकि जीविका सुचारू रूप से चल सके. उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर दस्तावेज लेखक मुख्तार दीदार, नैयर आलम, अब्दुल हन्नान, शमीम आलम, एहसानउल हक, शकील, राकेश सिन्हा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है