24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

Bihar: कटिहार. नेशनल हाईवे 31 पर सोमवार की देर रात एक ट्रक और ऑटो के बीच सीधी अक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि साम लोग घायल बनाये जा रहे हैं.

Bihar: कटिहार. नेशनल हाईवे 31 पर पूर्णिया की तरफ से आ रही ऑटो और विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जिसमें ऑटो की परखच्चे उड़ गए और ऑटो पर सवार सभी लोग इधर-उधर जा गिरे. इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुल सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोढ़ा थाने की पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कर पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सभी की हुई पहचान

मिली जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर गोंदवारा में एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही ऑटो में सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुल सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक सीटू सिंह की उम्र 27 वर्ष और शंभू निषाद की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. दोनों ग्राम मदरोनी थाना रंगरा निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि जख्मी बखरी डूमर निवासी 49 वर्षीय शकिचन सिंह और ग्राम मदरोनी थाना रंगरा निवासी 22 वर्षीय दिनकर निषाद, 40 वर्षीय अरविंद निषाद, 40 वर्षीय रानू निषाद, 24 वर्षीय विकास निषाद, 49 वर्षीय शिव निषाद, बबलू मंडल शामिल हैं.

Also Read: Bihar Weather: बारिश से तापमान में आयी गिरावट, लोगों को मिली थोड़ी राहत

पुलिस जांच में जुटी

सभी जख्मी का कोढ़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. नाजुक हालत वाले को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ को जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग करने लगे. स्थानीय पुलिस प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम को हटाया गया. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी जख्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. घटना को अंजाम देकर फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें