15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में बिहार को मिला 10.66 हजार करोड़

बजट में बिहार को मिला 10.66 हजार करोड़

कटिहार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टाइम शेड्यूल पर कटिहार डीआरएम कार्यालय सभागार में डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालत, डीसीएम संगीता मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी रेल मंडल एवं एनएफ रेलवे के मुख्यालय मालीगांव से जुड़े. केंद्रीय मंत्री ने बिहार को मिले रेलवे बजट की जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार में रेलवे का चौमुखी विकास हो रहा है. रेलवे की दोहरीकरण, तिहरीकरण, इलेक्ट्रीफिकेशन डिजिटलीकरण हो या फिर अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का मोडिफिकेशन तथा पुल पुलिया का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है. बजट में बिहार को 10066 करोड़ रुपये दिया है. यह राशि यूपीए की सरकार के कार्यकाल से 9 गुना अधिक है. विद्युतीकरण की बात की जाए तो एनडीए की सरकार में 275 किलोमीटर प्रति वर्ष विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. जबकि यूपीए की सरकार में 30 किलोमीटर प्रति वर्ष विद्युतीकरण का काम होता था. विद्युतीकरण का कार्य भी 9 गुना अधिक हुआ है. बिहार में लगभग शत प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य संपन्न हुआ है. शेष बचे कुछ रेल मंडल में कार्य प्रगति पर है. अल्प समय में ही पूरा कर लिया जायेगा. कहा कि बिहार में 1038 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाया गया है जो कि मलेशिया जैसे देश के बराबर है. उन्होंने बताया कि 1700 किलोमीटर कवच को लगाया गया है. बिहार में 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही है जो 15 जिलों को कवर कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बजट में बिहार में 3020 किलोमीटर विद्युतीकरण, नई प्रोजेक्ट के लिए 86458 करोड़ 98 स्टेशन के अपग्रेड को लेकर 3164 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है. न्यू ट्रैक डबलिंग, ट्रिपलिंग को लेकर 90 हजार करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है. नमो भारत के तहत 50 गाड़ियों को शीघ्र ही परिचालित की जाएगी, टेस्टिंग पूरी हो गयी है. जो छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव के साथ अपग्रेड इंजन एवं कोच के साथ परिचालित होगी. वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें