22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार : कांग्रेस जिलाध्यक्ष

बिहारवासियों का हक मारने का काम कर रही डबल इंजन की सरकार

कटिहार. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी जाने वाली राशि में कटौती को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने मिरचाईबाड़ी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे. सुनील कुमार यादव ने बिहार के साथ केंद्र सरकार के सौतेला व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार को 15वें वित्त आयोग के पहले वर्षों से 21 हजार करोड़ रुपया कम मिले है. योजना एवं विकास विभाग के अनुसार इस कटौती के कारण बिहार को बीते 8 वर्षों में लगभग 61.195 करोड़ की क्षति हो चुकी है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी बिहार इतनी बड़ी क्षति उठाने के लिए विवश है. बिहार को दी जाने वाली राशि की जो कटौती हुई हैं. जिसके कारण बिहार का विकास नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज की बात कही गयी. लेकिन राशि में कटौती कर कैसा पैकेज दिया जा रहा है. बिहार के विकास कितना पीछे है. चाहे अस्पताल, सरकारी स्कूल, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुल पुलिया की स्थिति जर्जर ही है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एक आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, पंकज तंबाखुवाला, प्रहलाद गुप्ता, प्रीतम चक्रवर्ती, शंभू शरण गुप्ता, प्रो विनोद कुमार यादव, राम प्रसाद कुशवाहा, सुबोध यादव सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें