Bihar: कटिहार में सरेराह महिला शिक्षा सेवक की हत्या, शव जलाने की हुई कोशिश

Bihar: कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक शिक्षा सेवक यशोदा देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. हत्या का आरोप उनके पड़ोसी पर लगा है. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | May 21, 2024 10:26 AM

Bihar: प्राणपुर(कटिहार). प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब छह बजे प्राथमिक विद्यालय पकड़िया के पास शिक्षा सेवक यशोदा देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या का आरोप यशोदा देवी के परिजनों ने उनके पड़ोसी पर लगाया है. आरोपित पड़ोसी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार है. सूचना पाकर मौके पर पहंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. इधर अपराधी को गिरफ्तारी करने के लिए मुहिम तेज कर दी गयी है.

शव जलाने की हुई कोशिश

मृतक यशोदा देवी के परिजनों ने बताया कि वो हर दिन की तरह मंगलवार को भी प्राथमिक विद्यालय पकड़िया जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही पड़ोसी हलचल राय ने उनकी धारदार हथियार से पहले गला रेता और फिर वहीं पर पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की. 32 वर्षीय शिक्षा सेवक यशोदा देवी के पति पमेश राय है जो लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या सात पंचायत धरहण थाना प्राणपुर जिला कटिहार के रहनेवाले हैं.

Also Read: Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

पति पर भी हो चुका है हमला

परिजनों ने बताया गया कि एक वर्ष पूर्व इनके पति पमेश राय पर भी छुरा से वार हुआ था. इस मामाले की प्राणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामला न्यायालय में चल रहा है. यशोदा देवी के परिवार में चौदह वर्ष की एक पुत्री खुशी कुमारी और बारह वर्ष के एक पुत्र प्रीसं कुमार है. दिन के उजाले में इस तरह की घटना के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version