कटिहार में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 की गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

Bihar News: कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका गौशाला में मंगलवार की देर रात शराब की सूचना पर तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया, और डायल 112 की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

By Abhinandan Pandey | October 9, 2024 12:59 PM
an image

Bihar News: कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के भेड़िया रहिका गौशाला में मंगलवार की देर रात शराब की सूचना पर तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया, और डायल 112 की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला के पास शराब की सूचना पर डायल 112 मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस के जवान छापेमारी करने गई. पुलिस को देखते हीं शराब तस्कर भागने लगा. इस दौरान वह घायल हो गया.

इसी बात को लेकर पूरे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले को देख पुलिस जवान 112 की मोटरसाइकिल छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भाग गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के डायल 112 मोटरसाइकिल को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. भारी संख्या में पुलिस बल को देख हंगामा कर रहे हैं लोग अपने घरों की ओर निकलते बने.

Also Read: पटना में छात्र को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, पूजा का फूल लेकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि तस्कर की सूचना पर सहायक थाना की 112 के पेट्रोलिंग गाड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया. 112 के पेट्रोलिंग जवानों ने किसी प्रकार वहां से निकल कर अपनी जान बचाए.

इस मामले में राजेश चौहान सहित 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी को लेकर सहायक थाना पुलिस छापेमारी में जुट गयी है. आरोपी राजेश के विरुद्ध सहायक थाना एवं मुफस्सिल थाना में कई मामलें दर्ज है.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version