Bihar news: ड्रेनेज कार्य में अतिक्रमण का अड़ंगा, रुका निर्माण कार्य

कटिहार में शहरी क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए 220 करोड़ की लागत से ड्रेनेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है लेकिन अतिक्रमण के कारण इस निर्माण कार्य मे बढ़ा आ रही है.

By Ravi Ranjan | April 6, 2024 3:28 PM
an image
  • 220 करोड़ की लागत से बन रहा ड्रेनेज सिस्टम
  • पहले फेज के निर्माण में ही हांफ रहा बुडको
  • बारिश के मौसम में जलजमाव की सता रही चिंता
  • केबी झा कॉलेज से दुर्गा स्थान तक एक किलोमीटर में 100 मीटर ही हो पाया काम

Bihar news: जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में 220 करोड़ से ड्रेनेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया. लेकिन अतिक्रमण की वजह से इसका निर्माण जारी रखने में बाधा हो गयी. निगम के शहरी क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के कार्य में के प्रथम फेज में ही बुडको हांफ रहा है. पहले फेज में केबी कॉलेज से दुर्गा स्थान तक निर्माण होना है. पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा रहने से एक किलोमीटर की दूरी में महज 100 मीटर ही कार्य हो सका. इसके बाद काम रोक दिया गया है. बरसात के दिनों में शहरी क्षेत्र में होनेवाले जलजमाव की चिंता अभी से शहरवासियों को सता रही है. बुडको के अभियंता की मानें तो ड्रेनेज निर्माण कार्य पूरा करने के लिए जून 2025 तक समय निर्धारित है. निर्माण 220 करोड़ से पांच आउटफॉल के तहत होगा. निगम क्षेत्र को घरों से निकलने वाले गंदे पानी व जलजमाव से मुक्त कराना है.

जून 2022 में विभाग के साथ हुआ इकरारनामा

बुडको के अभियंता व पदाधिकारी की मानें तो जून 2022 में विभाग के साथ इकरारनामा कर 2023 में कार्य को शुरू किया गया. जून 2025 में कार्य पूरा किया जाना है. प्रथम फेज के तहत दुर्गा स्थान, डीएस कॉलेज, चौधरी मोहल्ला समेत घरों से पानी निकासी के साथ जलजमाव से निजात दिलाने की योजना है. बाटा चौक से दुर्गा स्थान तक कार्य किया जा रहा है. इस दौरान कई जगहों पर ड्रेनेज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

एक किलोमीटर तक निर्माण में आ रहा व्यवधान

विभागीय अभियंता बताते हैं कि केबी झा कॉलेज से दुर्गा स्थान करीब एक किलोमीटर ड्रेनेज निर्माण होना है. सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों के कब्जे के कारण अब तक महज एक सौ मीटर निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. उक्त जगह पर मापी कराकर पीले निशान से घेरा लगा दिया गया है. इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा खाली नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर संबंधित विभाग से भी बात की गयी. बावजूद अब तक स्थिति जस की तस बने रहने से निर्माण कार्य अवरुद्ध है.

कहते हैं निदेशक

बुडको के परियोजना निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि समय पर 220 करोड़ वाला ड्रेनेज निर्माण कार्य पूरा करने के लिए विभाग तत्पर है. कई जगहों पर रात-दिन एक कर कार्य पूरा किया जा चुका है. बाटा चौक से दुर्गा स्थान तक तकरीबन कार्य अंतिम चरण में है. केबी झा कॉलेज से दुर्गा स्थान तक सड़क किनारे अतिक्रमण रहने से कार्य अवरुद्ध है. अतिक्रमण खाली करने के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी है. 

यह भी पढ़ें: मौसम बना दुश्मन! मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए इस बार चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमत

Exit mobile version