Bihar News: कटिहार में 70 लाख की चांदी के साथ चार लोग गिरफ्तार, सात बैग से 66 किलो सिल्वर के आभूषण बरामद

Bihar News: कटिहार में 70 लाख की चांदी के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस को सात बैग से 66 किलो सिल्वर के आभूषण मिला है.

By Radheshyam Kushwaha | October 25, 2024 3:57 PM

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर कटिहार पुलिस ने बिना होल मार्का एवं बिना कागजात के करीब 70 लाख की चांदी को जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग होटल से इन चारो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सात बैग में 66 किलो चांदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

कटिहार एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से 7 बैग मिले हैं, जिनमें से चांदी के आभूषण की बड़ी खेप बरामद हुई है. गिरफ्तार लोगों के पास इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज नहीं मिला है. गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदिया जिला से है. दिवाली और धनतेरस के अवसर पर कटिहार के अलग अलग ज्वेलरी विक्रेता के पास खपाने की योजना थी.

Also Read: Patna: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ सकेंगे कोडरमा से चुनाव

सदर डीएसपी ने बताया कि चांदी के इस खेप का अनुमानित मूल्य 60 से 70 लाख है. इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगों के पास नहीं मिला है और कोई भी कागजात पेश नहीं किया गया है. गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदीया के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version