Bihar News: कटिहार में ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, तीन चचेरे भाइयों की मौत

Bihar News: बिहार के कटिहार जिला में ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं

By Abhinandan Pandey | December 17, 2024 11:32 AM

Bihar News: बिहार के कटिहार जिला में ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. तीनों मृतक की पहचान 17 वर्षीय मेहदूर, 16 वर्षीय अशफीर आलम और 17 वर्षीय दिलबर के रूप में की गई है.

तीनों युवक आपस में चचेरे भाई

यह घटना जिला के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर की बताई जा रही है. जहां कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक आपस मे चचेरे भाई थे. पूर्णिया के लाइन बाजार में रहते थे. तीनों युवक अपनी बहन के ससुराल से पूर्णिया लौट रहे थे. इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ.

Also Read: बिहार में साथ रहना चाहते हैं 16 हजार शिक्षक दंपति, सरकार से लगाई तबादले की गुहार

पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना के बारे में रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि तीनों मृतक पूर्णिया के लाइन बाजार के रहनेवाले थे. जो कटिहार से पूर्णिया लौट रहे थे. रास्ते में यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version