Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के द्वाशय पंचायत कंधरपैली निवासी 25 वर्षीय संजीव ठाकुर ने हरियाणा के जींद में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. संजीव ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक वीडियो बनाया और परिवार को भेजा. रविवार को जब उनका शव गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
कर्ज़ चुकाने में असमर्थता बनी जानलेवा
स्थानीय लोगों के अनुसार, संजीव की पत्नी किरण देवी ने आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और अन्नपूर्णा फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड जैसी निजी फाइनेंस कंपनियों से ग्रुप लोन लिया था. कुछ समय से किस्त जमा न होने के कारण कंपनी के एजेंटों ने धमकी देना और अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. परेशान होकर संजीव और किरण हरियाणा चले गए, ताकि संजीव नौकरी करके लोन चुका सकें.
हालांकि, हरियाणा में संजीव बीमार पड़ गए और एक हादसे में उनका पैर टूट गया. इन समस्याओं के कारण लोन की किस्तें और जमा नहीं हो सकीं. इस बीच, फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने बार-बार धमकी देना शुरू कर दिया और घर से उठा लेने की बात तक कहने लगे.
फांसी लगाकर दी जान
आखिरकार, इस प्रताड़ना से तंग आकर संजीव ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाते हुए फांसी लगा ली. शव कटिहार पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. स्थानीय समाजसेवी और सरपंच ने घटना पर दुख जताया और फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
प्रशासन की पहल
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि लोगों को आरबीआई की गाइडलाइंस के तहत जागरूक किया जाना चाहिए. साथ ही निजी फाइनेंस कंपनियों की जांच कर नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.