Bihar News: बिहार में सर्पदंश के मामले इन दिनों बढ़े हुए हैं. आए दिन सांप के डंसने से मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं. कटिहार में एक किशोर को सांप ने काट लिया. अस्पताल से इलाज कराकर लौटने के बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं बेगूसराय में एक युवक को सांप ने काटा तो झाड़-फूंक के चक्कर में उसकी जान चली गयी. खगड़िया में मवेशी का चारा लेने गयी महिला को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. भागलपुर में भी नाग सांप के दिखने से कॉलोनी में दहशत है.
सर्प दंश से पीड़ित किशोर की मौत
कटिहार जिले में कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी मुरादपुर पंचायत के सर्प दंश से पीड़ित किशोर की अस्पताल से घर लौटने के बाद मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पंचायत के बसुहार मजदिया गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी नीतीश कुमार मंडल (14) पिता डोमन मंडल को चार अक्तूबर को शौचालय जाने के क्रम में सांप ने डस लिया था. सर्प दंश के बाद युवक को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. पीएचसी में उपचार बाद किशोर को विशेष उपचार के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उपचार के बाद सात अक्टूबर को वह घर लौट आया. घर आने पर सुबह किशोर की मौत हो गयी. किशोर के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन रुदन से माहौल गमगीन हो गया.
सांप के डसने से युवक की गयी जान
बेगूसराय में सर्पदंश के शिकार बने युवक की झाड़-फूंक चक्कर में जान चली गयी है. मृतक की पहचान बरौनी प्रखंड क्षेत्र के निंगा गांव के वार्ड-6 निवासी संजीत कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में परिजन ने बताया कि वह घर में सोया था, इसी दौरान विषधर सांप ने उसे काट लिया. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद इलाज के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ गया. जब युवक की स्थिति बिगड़ गयी, तब इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करायी गयी.
खगड़िया में सर्पदंश से महिला की हालत गंभीर
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल गांव में विषैले सांप काटने से एक 35 वर्षीय महिला की स्थिति गंभीर हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है. वहीं सर्पदंश पीड़िता को आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. सर्पदंश पीड़िता की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड 8 निवासी सुधीर पासवान के करीब 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित महिला अपने गांव से पूर्वी बहियार में मवेशी का चारा लाने के लिए गई थी. इसी दौरान विषैला सर्प ने उसके पैर में डस लिया. जब सर्पदंश पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो आनन फानन परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया.
भागलपुर में वन विभाग ने सांप को रेस्क्यू किया
भागलपुर में वन विभाग की टीम ने गोला घाट से मंगलवार को नाग सांप को रेस्क्यू किया गया. यह भाजपा के व्यवसायिक मंच के पूर्व नगर अध्यक्ष विरेंद्र राय के घर के ठीक सामने दिन में करीब तीन बजे देखा गया. तब वह दुकान में थे तो घर से फोन पर जानकारी मिली. इसके बाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार से वन विभाग के अधिकारी का फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके 10-15 मिनट में वन विभाग की टीम पहुंची और खोजबीन शुरू की. तकरीबन डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया. बताया कि बीते सोमवार को भी सीसीटीवी कैमरे में सांप नजर आया था. अभी इस इलाके में एक और नाग सांप होने की उम्मीद है.