कटिहार में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे
Bihar News: बिहार में कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और गोलियां बरामद की है. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे.
Bihar News: बिहार में कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और गोलियां बरामद की है. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. कोढ़ा थाना पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस ने दोनों अपराधी को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पदाधिकारी ने बताया
कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोढ़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेमापुर मोड़ के पास एक काले रंग के बुलेट पर दो व्यक्ति हथियार लिए हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है. पुलिस की गाड़ी को देखकर बुलेट पर सवार दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की गाड़ी देख अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार और मो. इमरान हैं, जो पूर्व से कई आपराधिक मामले में संलिप्त रहे हैं.
Also Read: SKMCH में कैंसर मरीजों को जल्द मिलेगी रेडियोथेरेपी की सुविधा, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का हुआ उद्घाटन
बरामद किया गया हथियार
1.एक देसी कट्टा
2.पांच जिंदा कारतूस
3.एक मोटरसाइकल
4.दो मोबाइल
5.एक लोहे का धारदार चाकू