Bihar Police Exam: कटिहार में सॉल्वर गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को देता था ट्रेनिंग
Bihar Police Exam: कटिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का रैकेट का खुलासा करते हुए कटिहार पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आयोजित परीक्षा के बाद भागलपुर, बांका, सहरसा सहित अन्य जिलों के कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bihar Police Exam: कटिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का रैकेट का खुलासा करते हुए कटिहार पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आयोजित परीक्षा के बाद भागलपुर, बांका, सहरसा सहित अन्य जिलों के कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सदर 1 अभिजीत कुमार ने इस संदर्भ में गुरुवार की देर शाम बताया कि हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र से अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन
चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाना से फरार हो गया था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर फरार मुन्ना भाई की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम फरार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपित के फरार होने की दिशा में स्टेशन पर छापेमारी कर जीआरपी के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
चेतन सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल ट्रेनिंग देता था
चेतन के नेटवर्क को खंगालने के दौरान कटिहार पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी. जिसमें पूरा गिरोह का खुलासा हो गया. दरअसल चेतन जगदीशपुर भागलपुर के रहने वाला हैं और वो भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलता है.
इसी दौरान वह अभ्यर्थियों के संपर्क में आया और बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर सेंटर का काम करने लगा. बुधवार को जब वह कटिहार में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया था. तब पुलिस को उस पर शक हुआ और जब उसे पकड़ा तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी तीन गिरफ्तार
इसके अलावा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कुल मिलाकर सिपाही भर्ती परीक्षा में गिरोह के सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें बुधवार को तीन आरोपित तथा बुधवार को चेतन कुमार पिता मोतीलाल यादव, जगदीशपुर जिला भागलपुर, सागर कुमार पिता शालिग्राम यादव जगन्नाथपुर थाना रजौन जिला बांका, अमित कुमार यादव पिता देवेंद्र यादव सिमडा मोड़ थाना बौंसी, जिला बांका, कृष्ण कुमार, पिता राधेश्याम यादव पटलाहा जिला सहरसा को गिरफ्तार किया है.
Also Read: वैशाली में गंगा किनारे मिला शव, BPSC शिक्षक होने की संभावना पर जांच जारी
टीम शामिल सभी पुलिसकर्मी
यह छापेमारी एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में की गयी टीम में शामिल सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार, अनिल कुमार दास, नवल किशोर सिंह, नित्यानंद सिंह, अमरेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार, गणेश कुमार, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे.