Bihar Police: ट्रेनी DSP पर गिरी गाज, छापेमारी में देरी से आदेश देने पर एसपी ने लिया ये बड़ा एक्शन

Bihar Police: पूर्णिया पुलिस की छापेमारी टीम को देरी से आदेश देना कोढ़ा थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी श्वेता कुमारी को महंगा पड़ गया. कटिहार एसपी ने लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. यह कार्रवाई पूर्णिया एसपी की शिकायत पर हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 14, 2025 8:18 PM

Bihar Police: कोढ़ा गैंग के खिलाफ छापेमारी करने गई पूर्णिया पुलिस की टीम को रोकना कोढ़ा के थाना अध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी श्वेता कुमारी को मंहगा पड़ गया. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने उन्हें इस प्रकरण में लापरवाह मानते हुए कोढ़ा थानाध्यक्ष पद से हटा दिया है. ट्रेनी डीएसपी श्वेता कुमारी को डीआईयू शाखा कटिहार में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

भविष्य में न हो इस तरह की गलती

इसको लेकर कटिहार एसपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि ट्रेनी डीएसपी सह कोढ़ा थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी द्वारा छापेमारी करने का आदेश देरी से देने की वजह से मामले में संलिप्त कई अपराधी भागने में सफल रहे, जो उनके कर्तव्य के प्रति गैर जिम्मेदाराना और असहयोगी रवैया एवं मनमाने पन को दर्शाता है. इस आरोप में ट्रेनी डीएसपी सह कोढ़ा थानाध्यक्ष को भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा ना दोहराई जाए, इसके लिए चेतावनी दी गई है. 

पूर्णिया एसपी ने की थी शिकायत

इस मामले में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने कटिहार एसपी से इस संबंध में शिकायत की थी कि छापेमारी करने गई पूर्णिया पुलिस को कोढ़ा थाना में ना केवल छापेमारी के नाम पर घंटों रोका गया, बल्कि जिन अपराधियों के खिलाफ छापेमारी करनी थी, उनका वारंट भी मांगा गया. पूर्णिया एसपी ने इसको लेकर पूर्णिया के डीआईजी से भी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद डीआईजी ने कटिहार और पूर्णिया एसपी से रिपोर्ट तलब की थी. इस मामले में कोढ़ा डीएसपी धमेंद्र कुमार की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. कटिहार एसपी की रिपोर्ट के बाद डीआईजी ने कोढ़ा डीएसपी के संबंध में डीजीपी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.

ALSO READ: Bihar Crime: कब्र खोदकर युवती का शव बाहर निकाला, अपने ही घरवालों पर लगे हत्या के आरोप

Next Article

Exit mobile version