Bihar Weather: कटिहार में जमीन पर बाढ़ का कहर, आसमान से बारिश की आफत, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: कटिहार में आफत की बारिश हो रही है. जमीन पर बाढ़ का कहर तो आसमान से बारिश ने बाढ़ पीड़ितों के मुश्किलों को कष्टकारी बना रखा है.

By Radheshyam Kushwaha | September 25, 2024 7:41 PM

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. इसी बाद हो रही आंधी के साथ भारी बारिश ने बाढ़ पीड़ितों का जीवन और कष्टकारी बना दिया है. कटिहार के कुरसेला में बाढ़ आपदा से जूझ रहे लोगों की पीड़ा कम होने की जगह और ही बढ़ती जा रही है. जमीन पर बाढ़ का कहर तो आसमान से बारिश ने बाढ़ पीड़ितों के मुश्किलों को कष्टकारी बना रखा है. कटिहार जिले के अधिकतर गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. घरों में पानी घुसने से बाढ़ प्रभावितों के समक्ष भोजन तैयार करना मुसीबत बन गया है.

बाढ़ पीड़ितो की बढ़ी समस्या

बाढ़ के बीच जीवन गुजारने वाले को शौच करने की समस्या खड़ी हो गयी है. महिलाओं के लिये यह विषम स्थिति बनी हुई है. राहत पाने के लिए बाढ़ पीड़ितों ने पत्थल बांध सड़क रेल लाइन किनारे सहित कुरसेला रेल स्टेशन के माल गोदाम परिसर में शरण ले रखा है. माल गोदाम परिसर में तंबू डाल कर बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ जीवन रक्षा के लिए गुजारा कर रहे हैं. माल गोदाम परिसर में बाढ़ पीड़ितों ने तंबू में प्लास्टिक के जगह चादर डाल रखा था. माल गोदाम में तम्बू लगा कर डेरा डाले शिव नंदन महतो ने बताया कि बारिश होने पर बचाव करने माल गोदाम चले जाते हैं. उन्होंने बताया कि दिन रात सामुदायिक किचन में भात दाल सब्जी दिया जाता है.

इनके पास बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक भी नहीं

उन्होंने बताया कि तंबू में डालने के लिए प्लास्टिक नहीं मिला है. इसी तरह माल गोदाम परिसर में शरण लिए सुकमिनियां देवी ने बताया कि घर पर उसे प्लास्टिक मिला था. आंधी में फट गया. माल गोदाम परिसर में रहने के लिए प्लास्टिक नहीं मिला है. गांधीघर बिंद टोली के रघुवीर महतो ने बताया कि प्लास्टिक नहीं रहने से तंबू के उपर चादर डाल रखे हैं. सामुदायिक किचन से दोनों वक्त खाना मिलता है. दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के बालू टोला में बाढ़ पीड़ितों की स्थिति दयनीय बनी हुई थी.

बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी हुई कष्टकारी

घरों में पानी रहने से बाढ़ पीड़ितों ने सड़क पर शरण ले रखा था. बाढ़ प्रभावित परिवार के पारो ठाकुर, सिकंदर महतो, वकील महतो, उर्मिला देवी, मीरा देवी, रानी देवी, शनिचरी देवी ने बताया कि राहत सहायता के नाम पर उन लोगों को कुछ नहीं मिला है. सड़क पर परिवार के साथ बाढ़ से जीवन रक्षा कर रहे हैं. बालू टोला में दोपहर के समय सामुदायिक किचन का कार्य प्रारंभ होते देखा गया. बाढ़ प्रभावितों में राहत कार्य को लेकर असंतोष पाया गया. इस बावत सीओ कुरसेला ने बताया कि कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 44 जगहों पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी, जानें वज्रपात के साथ भारी बारिश का लेटेस्ट अपडेट

बिहार में कब तक होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक बिहार में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. विभाग ने मौसम का हाल देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 26 सितंबर तक बारिश होगी. आज रात में किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं कल 26 सिंतबर को किशनगंज, अररिया, सुपौल, बांका, जमुई, नावादा में भी भारी बारिश होगी. हालांकि 27 सितंबर के बाद प्रदेश में बारिश होने की संभावना नहीं है.

Exit mobile version