बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बंद रहेगा बिहार
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बंद रहेगा बिहार
कटिहार पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद की घोषणा की गयी है. इसी को लेकर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान की अध्यक्षता में पप्पू यादव के समर्थकों की एक बैठक शुक्रवार को रेलवे गेस्ट हाउस में आयोजित हुई. जिसमें बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को कटिहार बंद को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर नैयर मसूद खान ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के आवाह्न पर पूरे बिहार के साथ-साथ कटिहार भी बंद किया जायेगा. अरुण सिंह, वकील दास, सोनी सिंह, रवि यादव, हीना कुमारी, अजय पोद्दार, पप्पू दास, अब्दुल, अनील, तौसीफ अख्तर, कासिफ खान, आजाद यादव, दीपक चौहान, रवि कर्ण, पीयूष झा, इम्तियाज हक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है