कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के साहेब पाड़ा मोड़ के समीप सोमवार की देर रात एक तेज गति बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गयी. जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं वहां से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर निवासी दो युवक अपने ग्रामीण को छोड़ने कटिहार रेलवे स्टेशन आये थे. वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक साहेब पाड़ा मोड़ के समीप डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष विजय कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सक ने नीरज कुमार पिता कालेश्वर महतो को मृत घोषित कर दिया. जबकि नीरज कुशवाहा पिता भीखन महतो को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं वहां से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है. जहां उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. इधर घटना को लेकर मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. मृतक नीरज की मां की भी स्थिति बिगड़ गयी है.
तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.विजय कुमार, सहायक थाना अध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है