अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी बाइक, सवार एक युवक की मौत दूसरा गंभीर
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी बाइक, सवार एक युवक की मौत दूसरा गंभीर
अमदाबाद गोपालपुर व चामा गांव के बीच सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. चामा गांव के ओर से गोपालपुर की ओर आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया. पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर दोनों युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही 19 वर्षीय सुमित कुमार शाह की मौत हो गयी. परिजनों में कोहराम मच गया. नगर पंचायत अमदाबाद वार्ड चार के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार साह ने बताया कि चामा गांव के ओर से गोपालपुर से उआने के दौरान बाइक नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. सवार मृतक सुमित कुमार शाह एवं यश कुमार सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों की इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. कटिहार ले जाने के दौरान सुमित कुमार शाह का रास्ते में ही मौत हो गयी. यश कुमार सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों ने बताया कि सुमित कुमार शाह करीब आठ दिन पूर्व दिल्ली से घर आया था. दिल्ली में रहकर पढ़ाई के साथ काम भी करता था. लोगों ने बताया कि सुमित कुमार शाह मृदुल हृदय का युवक था. पढ़ने में भी काफी तेज था. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है