बाइक सवार पेड़ से टकराया, एक की मौत, दो लोग गंभीर

बाइक सवार पेड़ से टकराया, एक की मौत, दो लोग गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:03 PM

प्रतिनिधि, कदवा. जिले के कदवा थाना क्षेत्र में बुधवार रात्रि नववर्ष के दिन एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति थाना क्षेत्र के कदम टोला गांव से चांदपुर की ओर जा रहे थे. अचानक बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. जिससे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि दो की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक द्वारा उच्च स्तरीय हॉस्पिटल रेफर का दिया गया. परिजनों के द्वारा दोनों व्यक्ति को पूर्णिया में एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक द्वारा उपचार के पश्चात कोमा में जाने की बात बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा पंचायत के चांदपुर गांव निवासी सालदेव सिंह 60 वर्ष, राजेश सिंह 50 वर्ष एवं लखन सिंह 50 वर्ष तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गेठौरा पंचायत के कदम टोला गांव अन्य कार्य से गये थे. कदम टोला से घर वापस आने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर चांदपुर मोड के निकट एक पेड़ से जा टकराया. जिससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज उपरांत एक व्यक्ति सालदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया और दो व्यक्ति राजेश सिंह एवं लखन सिंह को उच्च स्तरीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने दोनों व्यक्ति राजेश सिंह एवं लखन सिंह को पूर्णिया के निजी गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने इलाज उपरांत दोनों व्यक्ति को कोमा में जाने की बात बतायी है. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुखिया प्रतिनिधि चुन्ना सिंह ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version