अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, पुलिस वाहन किया क्षतिग्रस्त
प्राणपुर. थाना क्षेत्र के कैहुनिया मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर मोबाइल पर बात कर रहे बाइक सवार को अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने अज्ञात 40 लोगों पर मामला दर्ज किया है. शुक्रवार के रात्रि तकरीबन आठ बजे कैहुनिया मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर युवक बाइक पर बैठ कर किसी अन्य से मोबाइल से बात कर रहा था. इसी बीच पश्चिम बंगाल से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदते हुए युवक सहित पिकअप वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी. जिससे घटना स्थल पर ही सचिन कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह गांव रामचंद्रपुर, थाना प्राणपुर निवासी की मौत हो गयी. इस घटना को मालूम होते ही प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रयास किया. पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर, लाडी, डंडा से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस वाहन को क्षति ग्रस्त कर दिया. जन प्रतिनिधि एवं प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, मोइद खान के समझाने बुझाने पर मामला को शांत किया गया. बताया गया कि प्राणपुर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करते हुए अज्ञात 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है