बोलेरो-बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत

थाना क्षेत्र के हसनगंज-सपनी मुख्य सड़क के फरही पोखर समीप बोलेरो व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 8:35 PM

हसनगंज. थाना क्षेत्र के हसनगंज-सपनी मुख्य सड़क के फरही पोखर समीप बोलेरो व बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी प्रदर्शन करते हुए शव के साथ घंटों सड़क जाम कर दिया. घटना को लेकर पूर्व सरपंच तोकाय मुर्मू, रीतलाल उरांव, श्रवण कुमार ठाकुर सहित ग्रामीणों ने बताया कि हसनगंज-सपनी मुख्य मार्ग फरही पोखर समीप सपनी से आ रही बेलोरो व भर्रा से सपनी जा रहे बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार भर्रा निवासी रंजित विश्वास पिता महात्मा विश्वास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुसरा बाइक सवार अशोक विश्वास गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही हसनगंज थानाध्यक्ष अनीस कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बेलोरो को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क जाम कर इंसाफ की गुहार लगाते रहे. बताया जाता है कि मृतक रंजीत विश्वास मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का जीवोकोपार्जन करते थे. जिसे एक 14 वर्षीय पुत्री व एक दो माह का पुत्र है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने भर्रा चौक मुख्य सड़क में शव को रख आगजनी प्रदर्शन करते हुए घंटों सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग की. साथ ही बीच सड़क में मृतक की पत्नी व 14 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी, दो माह का पुत्र सहित परिजन शव से लिपट बिलख-बिलख कर रो रहे थे. मौके पर हसनगंज, मुफस्सिल, डंडखोरा सहित थानों की पुलिस पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते बुझाते नजर आये. खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था. मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों को समझाते-बुझाते आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version