प्राणपुर थाना क्षेत्र के मरोचा गांव के पास एनएच-81 मुख्य सड़क पर घर के पास एक मजदूर को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. मजदूर की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि तकरीबन सात बजे मजदूरी कर कटिहार से लौटने के क्रम में पीछे से तीव्र गति से आ रहे बाइक सवार चालक मनीष कुमार, पीछे बैठे भूषण यादव, महेशपुर पटहारा थाना डंडखोरा निवासी ने रंजीत मंडल उम्र 45 वर्ष पिता स्व परमानन्द मंडल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए कटिहार ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. इधर इस घटना की जानकारी पर प्राणपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल कटिहार में पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया. जहां मृतक के परिजनों ने शव का दाह-संस्कार किया गया. मृतक के पत्नी गीता देवी एवं इनके परिजनों ने बताया कि मृतक रंजीत मंडल को तीन पुत्र है. कटिहार में मजदूरी कर पुत्र की पढ़ाई-लिखाई करा रहे थे. बच्चों की पढ़ाई व पालन कैसे होगा. इस खबर को मालूम होते ही गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

