सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

दो मजदूर को बचाने के दौरान एक बाइक चालक का अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा और दोनों मजदूर व बाइक चालक जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:11 PM

फलका. थाना क्षेत्र के फलका-कोढ़ा सड़क मार्ग के नहर पुल समीप दो मजदूर को बचाने के दौरान एक बाइक चालक का अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा और दोनों मजदूर व बाइक चालक जख्मी हो गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों नू फलका थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया. जहां इलाज के दौरान बाइक चालक अर्जुन मंडल उम्र 42 वर्ष की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार संध्या मुख्तार आलम एवं अफरोज आलम दोनों ग्राम रहमतनगर फलका खेत में मजदूरी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो गया और दोनों मजदूर को बचाने का प्रयास किया. पर दोनों मजदूर को भी ठोकर मार दिया और बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा. जिस कारण दोनों मजदूर एवं बाइक चालक जख्मी हो गया. स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया. जहां इलाज के दौरान बाइक चालक जख्मी अर्जुन मंडल ग्राम गिरियामा मरंगी टोला की मौत हो गयी. फलका पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. फलका थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार बाइक को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव का अंत परीक्षण कराने सदर अस्पताल कटिहार भेजने की तैयारी में जुट चुके हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version