अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:39 PM

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा में सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, अजय कुमार साह पिता श्याम सुंदर साह ललियाही तिवारी नगर निवासी किसी काम से पूर्णिया गया हुआ था. लौटने के दौरान सिरसा में उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घटना की जानकारी परिजनों को नहीं मिल सकी थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष युवक की जान बचाने को लेकर हर संभव प्रयास किये. मेडिसिन से लेकर तमाम जांच कराया. लेकिन युवक की स्थिति में सुधार नहीं आया. इधर अंतिम समय में परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए पूर्णिया लेकर निकले. कुछ घंटे पश्चात परिजनों ने थानाध्यक्ष को फोन पर सूचित किया कि युवक की मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष ने शव को लेकर कटिहार आने को कहा. सदर अस्पताल शव के पहुंचते ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था. मृतक के परिजन की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version