शेखपुरा रेजा नगर में बिस्मिल्लाह खानी का आयोजन
शेखपुरा रेजा नगर में बिस्मिल्लाह खानी का आयोजन
प्रतिनिधि, बलिया बेलौन मदरसा ताजुस शरीअतुल बनात रेजा नगर शेखपुरा में बिस्मिल्लाह खानी के मौके पर दुआइया तकरीब का आयोजन सोमवार की रात किया गया. मौके पर ताजदारे अहले सुन्नत हुजुर अल्लामा तौसीफ रेजा खान के पाक हाथों से अमीर हमजा गजाली, हंजला नाजीर सहित दर्जनों बच्चों के दर्श का आगाज किया जायेगा. साथ ही देश में अमन, शांति, भाईचारा के लिए दुआ की गयी. कार्यक्रम का सफल आयोजन में मदरसा के नाजिम मुफ्ती मोजीबुर रहमान, हाजी मुजफ्फर यजदानी, सालीम ज़र्राह, जुनेद आलम अशरफी, नदीम अख़्तर, अनीस आलम, मौलाना अयुब, अब्दुल जब्बार, अब्दुल मन्नान आदि का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है