20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने आपातकाल के विरुद्ध मनाया काला दिवस

प्रजातंत्र की रक्षा व मजबूती के लिए आवाज उठाने पर भर दिया गया था जेल

कटिहार. भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में आपातकाल व लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध काला दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, कोढा विधायक कविता पासवान, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडेय, कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, लोकसभा संयोजक कैलाश सिंह मौजूद थे. मुख्य अतिथि विजय खेमका ने 25 जून 1975 इतिहास का वो काला दिन जिसने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया था. जब तत्कालीन प्रधानमंत्री के एक फैसले से देश में आपातकाल घोषित हुई और देश की जनता पर जो अत्याचार किये गये. उसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती. ऐसी क्रूरता पर इतिहास सदैव शर्मसार होता रहेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास का ये काला दिन ही नहीं काली रात भी है. अफसोस आज तक उनकी पीढ़ी में कोई बदलाव नहीं आया. आज भी कांग्रेस की मानसिकता वही है. जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि एक रात में 9 हजार लोगों को उठा लिया गया था. देश का कोई प्रमुख नेता नहीं बचा था. मोरारजी देसाई, मोहन धारिया, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी सहित लंबी शृंखला है. इन नेताओं को 19 महीनों से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था. कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने प्रजातंत्र की रक्षा और मजबूती के लिए आवाज उठायी थी.

संसद से सड़क तक आवाज उठाने वाले को किया गया नमन

आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन किया. उपस्थित मंचासीन सभी वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में कई विषयों को रखते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, मुकेश पासवान, रंजना झा, जिला मंत्री धर्मनाथ तिवारी, मंजू चंद्रवंशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना झा, छाया तिवारी, नेहा किरण, चंदन सिन्हा, संतोष सिंह, सुमन श्रीवास्तव, देवब्रत गुप्ता, युवा मोर्चा के महामंत्री जोकसन यादव, सोनू सिन्हा, अंकित मालाकार, आईटी सेल के संयोजक रिश्ते सिन्हा, नगर अध्यक्ष शेखर जयसवाल, निलेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें