समर्पण दिवस के रूप में भाजपा ने मनायी पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया.
कटिहार. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में उनके आवास वार्ड नंबर छह स्थित बूथ संख्या 68 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया. भाजपा देश के सभी राज्यों में जिला के सभी बूथों पर शक्ति केंद्र एवं मंडलों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समर्पण दिवस मनाया. इस अवसर पर विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, लोकसभा सह संयोजक गोविंद अधिकारी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक भारतीय विचारक, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, इतिहासकार और पत्रकार थे. उन्होंने राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना झा, युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकित मालाकार, श्वेता राय भारती देवी, प्रमिला देवी, बबन सिंह सुशील मंडल, प्रभात मिश्रा समेत अन्य ने उन्हें नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है