17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भाजपा विधायक के भतीजे को कॉन्ट्रैक्ट किलर ने भुना, 5 लाख लेकर मारी गोली

मृतक नीरज मेयर शिवा पासवान हत्याकांड में भी नामजद अभियुक्त था. हत्या के बाद भाग रहे अपराधियों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी ओडिशा का रहने वाला था. उसने पांच लाख रुपये लेकर हत्या करने की बात कबूल की

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला में बुधवार की सुबह दिन दहाड़े कोढ़ा विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान 40 वर्ष की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह उनके घर से कुछ ही दूरी पर संग्राम चौक पर टहलते वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घात लगाये दो अपराधियों में एक ने नीरज पर ताबड़तोड़ गोली बरसानी शुरू कर दी. एक गोली नीरज की आंख के पास लगी और एक गोली शरीर में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों में स्थानीय लोगों ने एक को खदेड़ कर दबोच लिया. दूसरा अपराधी फरार हो गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गये अपराधी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

इधर, गोली लगने के बाद स्थानीय लोग नीरज पासवान को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दरअसल, गोली लगने के बाद नीरज पासवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जैसे ही हत्या की बात फैली पूरे शहर में चर्चा शुरू हो गयी. इधर, इस घटना को देखते हुए शांति व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस ड्राइवर टोला में भी तैनात कर दिया गया. आसपास के कई थानाध्यक्षों को भी दलबल के साथ बुला लिया गया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया और उनके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

घटना के बाद ड्राइवर टोला में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों में एक आलोक प्रधान पिता मुरलीधर प्रधान उड़ीसा निवासी को स्थानीय लोगों ने कपड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई राज उगले हैं. नीरज की हत्या में कई बातें फिलहाल सामने आ रही है. इसमें रेलवे में ठेकेदारी व अन्य कारणों से हत्या की बात कहीं जा रही है. मृतक नीरज मेयर शिवा पासवान हत्याकांड में नामजद आरोपित भी था. वह जेल से बाहर जमानत पर था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि नीरज की हत्या में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह उड़ीसा का है. उसने कबूल किया है कि पांच लाख रुपये लेकर हत्या की है. हत्या क्यों की गयी, इसके पीछे कौन लोग है. उसके बारे में पता किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

पांच लाख लेकर ओड़िशा के शूटर ने नीरज को गोली मारी

शहर के ड्राइवर टोला में घटना को अंजाम देने वाला अपराधी की पहचान उड़ीसा के रहने वाला एक शूटर के रूप में हुई है. नीरज पासवान पर गोली चलाने वाला अपराधी आलोक प्रधान पिता मुरलीधर प्रधान जो उड़ीसा का रहने वाला है. इस संदर्भ में एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि नीरज पासवान पर जिसने गोली चलायी है. वह उड़ीसा का बड़ाडंडा शाही जलूंदगुंजन जिला का रहने वाला है. जो उड़ीसा में है. एसपी ने बताया कि अपराधी ने अपने बयान पर कहा है कि उन्हें पांच लाख देकर इस हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए उनके साथ जो दूसरा अपराधी था. उन्होंने हायर किया था. हालांकि अभी इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है. इन पर से पर्दा नहीं उठ पाया है.

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाला अपराधी आलोक प्रधान के ऊपर उड़ीसा में भी हत्या का मामला दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है. कई मामले उनके ऊपर दर्ज है. इस हत्या को लेकर पुलिस कई एंगल से देख रही है. इसमें से एक एंगल रेलवे में ठेकादारी का भी है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पकड़े गए अपराधी आलोक प्रधान के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, दो मैगजीन तथा 11 जिंदा कारतूस, मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि उड़ीसा से शूटर कटिहार आया कहां रुका क्या प्लानिंग की किनके टच में था. इन सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. भागने वाला दूसरा अपराधी कटिहार जिला का ही है. जिसकी पहचान भी हो गई है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी शुरू हो गयी है.

मेयर शिवराज पासवान की हत्या में नामजद अभियुक्त था नीरज

मेयर शिवराज पासवान की हत्या के मामले में नीरज पासवान प्राथमिक अभियुक्त था. इसको लेकर वह जेल भी जा चुका है. बेल पर वह फिलहाल बाहर था. यहां तक की नीरज पासवान रेलकर्मी के रूप में भी अपनी सेवा रेल में दे रहा था. मेयर के हत्या में नाम आने के बाद रेल कर्मी के पद से उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया गया था. लेकिन इसकी जांच के बाद वह पुनः रेल में अपनी सेवा देना शुरू कर दिया था.

मंगलवार को वह रेलवे में ट्रेनिंग लेकर घर वापस आया था. बुधवार की सुबह अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है. इस हत्या की घटना को लोग आपसी रंजिश भी बता रहे हैं. हालांकि एसपी जितेंद्र कुमार की माने तो यह हत्या रेलवे कांटेक्ट से भी जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम सा मच गया है. मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है.

पूरा ड्राइवर टोला रहा पुलिस छावनी में तब्दील

हत्या की घटना के बाद पूरे ड्राइवर टोला में स्थिति को देखते हुए पूरे मोहल्ले में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. दरअसल नीरज पासवान की हत्या के बाद इस हत्या को लोग आपसी रंजिश की नजर से भी देख रहे थे. इससे पूरे ड्राइवर टोला में तनावपूर्ण जैसा माहौल सा रहा. इसको ध्यान में रखते हुए एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर शांति व्यवस्था बहाल रहे. इसको लेकर पूरे ड्राइवर टोला में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

तीन सदस्य टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम

नीरज पासवान के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. सबसे पहले अस्पताल की एक्स-रे में नीरज पासवान को कितनी गोली लगी है. इसकी जांच की गयी. शरीर से गोली निकल गई है या फांसी हुई है. इसके बारे में जाना. तत्पश्चात तीन सदस्य डॉक्टर की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. इस टीम में डॉ आर सुमन, डॉ एसपी विनकर तथा डॉ विपिन कुमार शामिल रहे. पोस्टमार्टम में नीरज पासवान के शरीर से एक गोली को बरामद किया गया है. इधर घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में रेल कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

दाह संस्कार मनिहारी में पहुंचकर एसपी ने की परिजन से पूछताछ

शव का दाह संस्कार कराने के लिए नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दलबल के साथ मनिहारी घाट पर तैनात रहे. यहां तक की एसपी जितेंद्र कुमार भी दाह संस्कार स्थल पर पहुंचकर इस घटना को लेकर परिजनों से कई पूछताछ की. एसपी अपने साथ पकड़ाये अपराधी को साथ लेकर पहुंचे हुए थे. अपराधी से वहां पर कुछ पहचान भी करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें