15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

डंडखोरा. रायपुर पंचायत के नवादा गांव स्थित नवनिर्वाचित भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक चौहान के आवासीय प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सह सम्मान समारोह प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी़ नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सह कदवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, कदवा विधानसभा प्रभारी प्रेम प्रकाश, जिला मंत्री आलोक मंडल, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह पूर्व प्रमुख सूरज साह मुख्य रुप से मौजूद थे. सदस्यता अभियान में जिला का नाम तीसरे स्थान पर लाने के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया. संचालन नरेश मंडल ने की. बूथ से प्रखंड लेवल तक पार्टी कार्यकर्ताओं को टोपी और पट्टा देकर सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के सभी कार्यक्रमों साकारात्मक सोच के साथ सफल बनाने की अपील की. उन्होंने तीन-चार भिन्न-भिन्न उदाहरणों के साथ बताया कि पार्टी के प्रति समर्पण के कारण हीं लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने प्रखंड के कार्यकर्ताओं से जाति-धर्म से ऊपर उठकर प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार चौहान के कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने की अपील की. काफी लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. प्रदीप पोद्दार, महेन्द्र चौधरी, निर्मल विश्वास, दिलीप मंडल, नागेश्वर झा, बसंत चौहान, कुलदीप राय, प्रकाश चौहान, मणीन्द्र पोद्दार, जामुन मंडल, राजकुमार मिश्रा, शौकत, दिलीप मिश्रा, चंदन महतो, चंचलिया देवी, विनय मंडल, विशाल शर्मा, राजेन्द्र मंडल, मनोज ठाकुर, पप्पू मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें