भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने अग्नि पीड़ित दुकानदार की मदद की

भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने अग्नि पीड़ित दुकानदार की मदद की

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:51 PM

कोढ़ा प्रखंड के बावनगंज पंचायत के बिन्जी चौक पर आग लगने से परमेश्वर साह का दो दुकान जिसमें ज्वैलरी की एक दुकान व मोबाइल की एक दुकान, उदय कुमार मंडल, विजय साह की चाय दुकान साथ ही रामश्रय ठाकुर की हार्डवेयर दुकान समेत कुल छह दुकानें जल का राख हो गय थी. जिसकी सूचना मिलते ही कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने बाबनगंज चौक पहुंच कर जायजा लेते हुए सभी पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया था. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह विधायक पुत्र गौरव पासवान ने शुक्रवार को बावनगंज पहुंच कर सभी अग्नि पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी लेते हुए दुःख जताते हुए सभी छह दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान की. मौके पर मौजूद मुखिया बलराम मोहली, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर सिंह, समाजसेवी नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version