कोढ़ा बढ़ती ठंड को देखते हुए पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गरीबों, निः सहाय एवं निर्धन लोगों के बीच कंबल वितरण को लेकर कोढ़ा में कंबल उपलब्ध कराया है. सोमवार को सांसद प्रतिनिधि वकील दास अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गरीब निः सहाय एवं निर्धन लोगों समेत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच कंबल वितरण किया. ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. इस मौके पर वकील दास के साथ, संजय सबल, इंद्रदेव सिंह कुशवाहा, अनिल साह, शंकर साह, ऐनुल हक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव की द्वारा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में भी लोगों के बीच कंबल वितरण करने को लेकर कंबल भेजा गया. जिसे कार्यकर्ताओं के द्वारा वितरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है