कड़ाके की ठंड के बीच रेडक्रांस की ओर से किया गया कंबल का वितरण
कड़ाके की ठंड के बीच रेडक्रांस की ओर से किया गया कंबल का वितरण
प्रतिनिघि, कटिहार हाड़कांपती ठंड के कहर में समाज के अंतिम पंक्ति में गुजर बसर कर रहे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी ने चेयरमैन अनिल चमरिया के दिशा निर्देश पर सेमापुर के सिक्कट पंचायत भवन में गांव के निःसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. वितरित करते हुए रेडक्रांस सचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि शीतलहरी के प्रकोप से सभी वर्ग के लोगों का जीना मुहाल है. ऐसी परिस्थिति में समाज के वंचित लोगों की देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि सेमापुर के बोरोपार, सिक्कट, तेरसी, उरांव टोला, छोटी कजरा गांव के 60 परिवारों के बीच कंबल वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ठंड में 1000 से अधिक कंबल वितरित किया जाता है. अबतक 300 से ज्यादा कंबल वितरित किया जा चुका है. सह सचिव विवान सरकार एवं प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिन्हा ने कहा कि इस ठंड में जहां लोग रजाई से निकल नहीं रहे. वहां संस्था के सदस्यों ने निःसहाय लोगों की सुधि ली है. मौके पर सरपंच अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, विश्वनाथ चौधरी, पार्वती देवी, सुनीता देवी, रत्नी मांझियान, संजो देवी, दयानाथ यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है