12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़े बीएलओ : बीडीओ

शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर बीएलओ को दिया गया निर्देश

हसनगंज. प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ रीना कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 18 वर्ष पूरे कर चुके शतप्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान संबंधित बीएलओ को जानकारी दी गयी कि आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है. इसके अलावा मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया. मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 जबकि नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपील की. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं. कितने नये मतदाता बन सकते हैं और कितने मतदाताओं की मौत हो गयी है. इस दौरान मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदाताओं की संख्या के आधार पर मतदान केंद्रों की आवश्यकता आदि की पहचान भी कर रहे हैं. मौके पर बीडीओ ने सभी बीएलओ को समय रहते कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीएलओ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें