Electoral Roll Revision: समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की के अध्यक्षता में अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 एवं मतदान केंद्रों का युक्तिकरण तथा 20-29 अगस्त 2024 तक स-प्रतिशत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण के संबंध में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी.
Electoral Roll Revision: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी कॉन्फ्रेंस
इस बैठक में विभिन्न पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन से पहले पूर्ण किया जाना, प्रारूप प्रकाशन से पूर्व सभी लॉजिकल एरर, दोहरी प्रविष्ट वाले मतदाता एवं मतदाता के पते को सही करना तथा धुंधले एवं खराब फोटोग्राफ को प्रतिस्थापित करने की कार्रवाई पूर्ण करना, गृह सत्यापन के संबंध में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधयों को अंतर्गत बीएलओ के माध्यम से गृह सत्यापन का कार्य किया जाने को लेकर समीक्षा की गयी. साथ ही गृह सत्यापन के क्रम में बीएलओ निर्वाचक सूची के प्रविष्टियों की जांच कर इसकी शुद्धता सुनिश्चित किया जाना जरूरी है.
Also read : 102 पर नहीं हुआ संपर्क, तो ठेला ही बना मरीज का सहारा
Electoral Roll Revision: ईआरओ और एईआरओ को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
साथ ही बैठक के डीएम ने सभी ईआरओ व एईआरओ को निर्देशित किया कि कटिहार जिला में घर-घर जाकर विभिन्न वर्गों के मृत व्यक्तियों का बीएलओ के माध्यम से सत्यापित कराना, महिलाओं एवं पुरुषों के नाम प्रविष्टि में लिंगानुपात का विशेष ध्यान रखना, निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के रिपोर्ट को जिला मुख्यालय समय-समय पर उपलब्ध कराया जाना, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं मापदंडों के आधार पर ही सारे कार्यों को संपन्न करना एवं अन्य महत्त्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश को दिया गया.
Electoral Roll Revision: 2025 के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जोर
बैठक में यह भी कहा गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में मतदान केंदों के युक्तिकरण, संशोधन, जो 20-08-2024 से 18-10 2024 की अवधि निर्धारित की गयी है. विशेष रूप से 20-29 अगस्त 2024 तक शत-प्रतिशत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण, 1400 से अधिक निर्वाचकों की अधिकतम संख्या के आधार पर मतदान केंद्रों का निर्माण एक जुलाई 2024 की तिथि के आधार पर किया जायेगा.
Also read : गंगा बाया में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, डूबने से मचा हड़कंप, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी
Electoral Roll Revision: पते और फोटो सुधार के लिए निर्देश
मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करना, दावा एवं आपत्ति का निस्तार, अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचन सूची में पायी गयी विसंगतियों की पहचान एवं इसके निराकरण के लिए समय सीमा के साथ कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वन, नाम विलोपन की प्रक्रिया एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण को विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए प्रशिक्षित किया गया. इस समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.