समेली. भारतीय किसान संघ प्रखंड समेली के नये कार्यकारिणी का गठन मुरादपुर पंचायत भवन के सभागार में किया गया. भारतीय किसान संघ कार्यकारिणी के गठन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर बिहार प्रांत के भारतीय किसान संघ के महामंत्री मनोज गुप्ता मुख्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ संघ गीत चंदन है इस देश मिट्टी तापो भूमि हर ग्राम से की गयी. दीप प्रज्वलन किसान सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, पूर्व जिला परिषद् प्रतिनिधि सह किसान माहेश्वरी पासवान, प्रांत मंत्री मनोज गुप्ता, किसान संघ के जिला अध्यक्ष किसान श्री विनोद मंडल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह श्यामदेव राय ने संयुक्त रूप से किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे किसान श्री विनोद मंडल ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए उपस्थित किसानों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया. किसानों को संबोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री मनोज गुप्ता ने भारतीय किसान संघ के गठन, कार्य और उपलब्धि पर चर्चा करते हुए बताया की भारतीय किसान संघ देश का एक मात्र किसान संघ है. जो गैर राजनीतिक संगठन है. जो किसानों के अधिकार के संकल्पित है. हमें अपनी मिट्टी की सतत उर्वरता को बनाए रखने के साथ साथ अधिक उत्पादन भी करना है. साथ ही उन्होंने यह भी किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया और डीएपी मूल्य मिलता है. नेता,अधिकारी सब मौन है. इसलिए आज देश के गोदामों को अन्न से भरने वाले किसानों के जेब खाली है. किसानों सथिति में सुधार तभी होगा जब किसान संगठित होकर आंदोलन करेंगे.
नये कार्यकारिणी में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल बने
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है