प्रखंड मुख्यालय परिसर में दस सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
प्रखंड मुख्यालय परिसर में दस सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
फोटो 17 कैप्शन- धरना में शामिल लोग. प्रतिनिधि, कदवा प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने वकील इमरान खान व समाजसेवी अंजार आलम की अध्यक्षता में दस सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. आक्रोशित लोगों ने प्रखंड के सभी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. धरना में उपस्थित लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड के लगभग सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे आम लोगों में आक्रोश में आकर धरना पर बैठने के लिए मजबूर है. एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता कर रहे इमरान खान व समाज सेवी अंजार आलम ने बताया की 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मनमानी रवैया चरम सीमा पर है. कार्यालय में बगैर चढ़ावा लिए कोई कार्य नहीं होता है. एक दिवसीय धरना का लगभग तीन घंटा बीत जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा नियुक्त किये गये. मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद धरना को तोड़ा गया. मौके पर कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, पूर्व प्रमुख पारस कुमार राय, पूर्व मुखिया मुजाहिद, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि नौशाद आलम, राजद नेता सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया नैयर आलम, राहत आलम, आलम, बहारुद्दीन आदि दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है