Loading election data...

कृषि विभाग के प्रशिक्षण लेकर युवा बनें आत्मनिर्भर- शशिकांत

सदर प्रखंड के ई किसान भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, परियोजना उपनिदेशक आत्मा शशिकांत झा, कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:53 PM

कटिहार. सदर प्रखंड के ई किसान भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, परियोजना उपनिदेशक आत्मा शशिकांत झा, कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया. महोत्सव के दौरान सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत झा ने अलग-अलग सम्बोधन कर किसानों व किसान सलाहकारों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया. खासकर कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पदाधिकारी ने मखाना में मिलने वाले किसानों को अनुदान को लेकर जानकारी दी. आत्मा के उपनिदेशक शशिकांत झा ने किसानों को अपने पुत्रों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आग्रह किया. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से दस दिवसीय प्रशिक्षण दिलाकर युवाओं को रोजगार के लिए बैंकों से ऋण आसानी से लिया जा सकता है. बैंक से मिले लोन से स्वरोजगार कर सकते हैं. ऐसा जानकारी उन्होंने मौजूद किसानाें व किसान सलाहकारों को दी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजीव कुमार ने भी किसानों को कई सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं से अवगत कराया. इस दौरान बीज वितरण, मखाना के अलावा यंत्रों से सम्बंधित कई जानकारी किसानों काे उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर बीटीएम गोविंद कुमार, वैज्ञानिक दिवाकर पासवान, दलन पूरब पंचायत के सरपंच दिनेश माेहन ठाकुर, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version